नगर परिषद चुनाव के पोलिंग बूथ पर हंगामा, प्रशासन की 2 गाड़ियों में तोड़फोड़ (Watch Pics)

punjabkesari.in Sunday, Sep 25, 2016 - 05:03 PM (IST)

सिरसा (सतनाम सिंह): सिरसा के वार्ड न-12 के पोलिंग बूथ पर उस वक्त हंगामा हो गया, जब एक निर्दलीय प्रत्याशी और पुलिस अधिकारियों के बीच बहस हो गई। 

पुलिस का कहना है कि प्रत्याशी के समर्थकों ने पुलिस पर पथराव शुरू किया और प्रशासन की 2 गाड़ियों को भी क्षतिग्रहस्त कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने वहां मौजूद लोगों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज भी किया। इस घटनाक्रम के दौरान कुछ समय के लिए पोलिंग भी रोकनी पड़ी।

ASP हिमांशु गर्ग ने बताया कि एक प्रत्याशी पोलिंग स्टेशन में उत्पात मचा रहा था। उसको पुलिस ने समझाना चाहा लंकिन वो नहीं समझे बल्कि कुछ देर बाद उसके कुछ समर्थक इकट्ठे हो रहे थे। उनको पुलिस ने चेतावनी दी कि वो यहां से चले जाए लेकिन उन्होंने कुछ नहीं सुना। उन लोगो ने पुलिस पार्टी पर पथराव भी कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में लोगो को वहां से भगाने के लिए लाठीचार्ज किया। पुलिस की कार्रवाई के बाद मामला शांतिपूर्ण हुआ,जिसके बाद पोलिंग शुरू करवा दी गई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static