Cyber crime : फ्रॉड करने वाली 2 महिलाएं गिरफ्तार, 4 लाख 80 हजार रुपये की थी ठगी.. ऐसे बनाया शिकार

punjabkesari.in Wednesday, Mar 27, 2024 - 01:27 PM (IST)

हांसी: पुलिस द्वारा जिला भर में साईबर अपराधों पर लगाम लगाते साईबर थाना हांसी पुलिस नें मेल द्वारा फ्रॉड करने वाली दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है।  साइबर थाना में तैनात ए.एस.आई रामबिलास ने बतलाया कि महिला आरोपियो नें गत दिनों पहले सुबोध बसंल निवासी गंजा बाग हांसी की नकली मेल आईी बनाकर  अपना अकाउंट नम्बर भेज कर 4 लाख 80 हजार रुपये की ठगी की थी।

गिरफ्तार कि गई महिला आरोपियों की पहचान लालावजंली औऱ लालतल के रुप मे हुई है। दोनों महिला आरोपियों को चाणक्य प्लेस दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करके न्यायालय के आदेशानुसार दो दिन के पुलिस रिमांड़ पर लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static