लोकसभा चुनावों को लेकर ए.डी.जी.पी. अम्बाला रेंज कार्यालय पर इंटर स्टेट मीटिंग

punjabkesari.in Friday, Apr 26, 2019 - 11:08 AM (IST)

अम्बाला छावनी(जतिन): लोकसभा के चुनावों को लेकर अम्बाला रेंज के ए.डी.जी.पी. आर.सी. मिश्रा के कार्यालय पर इंटर स्टेट बॉर्डर मीटिंग रखी गई। इस मीटिंग में अम्बाला रेंज के बोर्ड के साथ लगते स्टेट पंजाब, हिमाचल, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश व अम्बाला रेंज के अधिकारी शामिल रहे। ए.डी.जी.पी. अम्बाला रेंज आर.सी. मिश्रा ने बताया कि मीटिंग का हमारा मकसद अम्बाला में लोकसभा के चुनावों को पूरी तरह से शांतिप्रिय करवाना है। हरियाणा पुलिस, पंजाब पुलिस, हिमाचल पुलिस, चंडीगढ़ पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस के आपस में को-आर्डिनेशन के लिए बुलाया गया है।

मीटिंग में भारी नकदी, शराब एवं हथियारों की आवाजाही पर रोक लगाने को लेकर चर्चा की गई। साथ ही पी.ओ., बेल जम्पर व पैरोल जम्पर की सूची का भी अदान-प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची, इंटर स्टेट नाकों पर सी.सी.टी.वी. कैमरे, महत्वपूर्ण सूचनाओं को भी मीटिंग में सभी के सामने रखा। पुलिस बकायदा वीडियोग्राफी कर रही है और इसके अलावा संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथ को लेकर भी स्पैशल फोर्स आने वाली है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Recommended News

Related News

static