रॉन्ग पार्किंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई, पुलिस ने हरियाणा रोडवेज की बस समेत कई वाहनों के काटे चालान
punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2024 - 02:45 PM (IST)
अंबाला (अमन कपूर): आज यानी मंगलवार को अंबाला कैंट बस स्टैंड के आसपास गलत पार्किंग में खड़े वाहनों के पुलिस ने चालान काटे, जिसमें ऑटो रिक्शा और एक हरियाणा रोडवेज की बस भी शामिल हैं। पुलिस की इस कार्रवाई के कारण कार चालकों में हड़कंप मच गया।
बता दें अंबाला कैंट बस स्टैंड के आसपास काफी ज्यादा ट्रैफिक होता हैं और कुछ लोग वाहनों के गलत जगह खड़ी कर देते हैं, जिसके कारण अक्सर बस स्टैंड के आसपास में जाम लगा रहता हैं। इसके कारण लोगों को जाम की सामना करना पड़ता हैं। इसी को देखते हुए अंबाला एसपी के आदेश पर लालकुर्ती पुलिस चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह की अगुवाई में ये कार्रवाई की गई थी। इस कार्रवाई का कुछ लोगों ने विरोध भी किया गया। वहीं, ऑटो चालक ने बताया कि वे कुछ देर के लिए ही यहां रुके थे केवल सवारी को उतारना था, लेकिन पुलिस ने उनका 500 रुपये का चालान काट दिया।
लालकुर्ती पुलिस चौकी इंचार्ज कुलदीप सिंह ने बताया कि एसपी साहेब के आदेशानुसार ये अभियान चलाया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि यहां बस स्टैंड पर जाम की स्थिति रहती हैं इसलिए इस अभियान की शुरुआत की हैं। उन्होंने बताया कि एक रोडवेज की बस के साथ-साथ कई रॉन्ग साइड खड़े वाहनों के चालान काटे हैं और ये अभियान जारी रहेगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)