सोनिया गांधी के खिलाफ टिप्पणी के लिए माफी मांगें विज: किरण चौधरी
punjabkesari.in Friday, Aug 07, 2015 - 09:52 AM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ की टिप्पणी की निंदा करते हुए उनसे माफी की मांग की है।
पूर्व आबकारी एवं कराधान मंत्री ने कहा कि अनिल विज अपने गैर जिम्मेदाराना टिप्पणियों के लिए हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। परंतु इस बार उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर टिप्पणी करके अपने गैर जिम्मेदाराना रवैए को और भी उजागर कर दिया है।
चौधरी ने बताया कि अनिल विज ने अपने ट्वीट में कांग्रेस पर निशाना साधा और लिखा कि सौ चूहे खाके बिल्ली हज कर रही है और संसद में लोकसभा अध्यक्ष द्वारा 25 कांग्रेसी सांसदों को निलंबित करने के कारण धरने पर बैठी है तथा लोकसभा की कार्रवाई को चलने से रोक रही है। उन्होंने कहा कि अनिल विज पहले टिप्पणी करते हैं और फिर पीछे हट जाते हैं यहां तक कि वह अपनी सरकार पर भी कटाक्ष करने से पीछे नहीं हटते।
कांग्रेस नेता ने कहा कि जब हरियाणा सरकार ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा को ब्रैंड एम्बैस्डर नियुक्त किया गया तो इन्होंने टिप्पणी की और कहा कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं व अगले ही दिन अपने बयान से पीछे हटते हुए कहा कि मैं और मुख्यमंत्री अच्छे दोस्त हैं व दोनों में कोई भी मतभेद नहीं है।
मैं परिणीति का स्वागत करता हूं। कुछ समय पहले हरियाणा के मशहूर बॉक्सर विजेंद्र सिंह द्वारा पेशेवर होने पर उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा कि रुपयों के लिए देशभक्ति छोडऩा ठीक नहीं लेकिन बाद में वह इस विषय पर चुप हो गए और कहा कि पुलिस विभाग उन्हें विदेश जाने की अनुमति देगा।