कर्मचारी संघ 21 से जिला स्तर पर करेगा प्रदर्शन

punjabkesari.in Wednesday, Feb 13, 2019 - 10:45 AM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो): हरियाणा संयुक्त कर्मचारी संघ की ओर से 21 फरवरी से जिला स्तर पर प्रदर्शन करते हुए उपायुक्त के माध्यम से मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम सौंपा जाएगा। इसके साथ ही संयुक्त कर्मचारी संघ की जिला कमेटियों के चुनाव करवाए जाएंगे। हरियाणा संयुक्त कर्मचारी संघ के प्रवक्ता संदल सिंह राणा ने बताया कि यह निर्णय गत दिवस हरियाणा संयुक्त कर्मचारी संघ की राज्य कमेटी की करनाल में हुई बैठक में लिया गया। उन्होंने बताया कि 21 फरवरी को पंचकूला, अम्बाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल व चंडीगढ़ में, 22 फरवरी को गुडग़ांव, फरीदाबाद, पलवल, रेवाड़ी, मेवात, महेंद्रगढ़ और नूंह, 25 फरवरी को रोहतक, झज्जर, चरखी दादरी, सोनीपत, पानीपत व करनाल में तथा 26 फरवरी को हिसार, जींद, फतेहाबाद, सिरसा व भिवानी में सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन कर उपायुक्तों के मार्फत मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री को भिजवाया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि कच्चे कर्मचारियोंं को नियमित करने, पुरानी पैंशन बहाल करने, कर्मचारी की सेवानिवृत्ति की आयु 58 से 60 वर्ष व 60 से 62 वर्ष करने, आंगनबाड़ी वर्कर्स व हैल्पर को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, न्यूनतम 18 हजार वेतन देने, मकान किराया भत्ता देने, एक्सग्रेसिया पॉलिसी के तहत कर्मचारी के आश्रित को सरकारी नौकरी देने, रोडवेज में किलोमीटर स्कीम को रद्द करने, निजीकरण व ठेकेदारी प्रथा पर रोक लगा रोडवेज में नई बसें खरीदकर रोडवेज के बेड़ा बढ़ाने, केंद्र के समान वेतन व भत्ते लागू करने और विभागों में रिक्त पड़े पदों को भरने आदि की मांगों को लेकर रोष प्रदर्शन किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static