प्रैस कान्फ्रैंस से लोकतंत्र को लगा आघात: विज

punjabkesari.in Sunday, Jan 14, 2018 - 01:22 PM (IST)

अम्बाला छावनी(ब्यूरो):सुप्रीम कोर्ट के 4 वरिष्ठ जजों द्वारा प्रैस कॉन्फ्रैंस करने के मामले ने देशभर में हलचल मचा दी है। इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज अपने ट्वीट के जरिए इन जजों को नसीहत देते हुए पद की गरिमा का खयाल रखने को कहा है। दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के 4 जजों द्वारा की गई पत्रकार वार्ता विज ने पर ट्वीट के जरिए कहा कि अच्छा होता यदि ये चारों जज सार्वजनिक तौर प्रैस कान्फ्रैंस करने से पहले अपने पदों से इस्तीफा दे देते। विज ने कहा कि इससे लोकतंत्र को आघात लगा है। 

जजों को प्रैस और पब्लिक में आने की बजाय आपसी सहमति और बातचीत से अपने विवाद सुलझा लेने चाहिए थे। फिल्म पद्मावती के मामले में विज ने कहा कि इस मुद्दे को उन्होंने पहले भी कैबिनेट में रखा था। यदि लोग चाहेंगे तो एक बार फिर इस मुद्दे को कैबिनेट के समक्ष रखा जाएगा। यदि समाज इसे स्वीकार करेगा तो इस पर आगामी फैसला लिया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static