आई.एम.टी. स्थापित होने के बाद 10 हजार युवाओं को हर साल मिलेगा रोजगार : शर्मा

punjabkesari.in Sunday, Jul 21, 2019 - 09:47 AM (IST)

अम्बाला (सुमन): पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने कहा कि अम्बाला में आई.एम.टी. स्थापित होने के बाद हर साल 10 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा और निश्चिततौर पर 3 साल के बाद अम्बाला में हर घर में रोजगार होगा। अम्बाला में आई.एम.टी. स्थापित करवाना उनकी प्राथमिकता है। अम्बाला की जनता ने फिर से मौका दिया तो विधानसभा पहुंचाने के 2 साल के अंदर अम्बाला में आई.एम.टी. का निर्माण शुरू करवा दिया जाएगा। जिस भी जिले में आई.एम.टी. का निर्माण हुआ है वहां की कुछ ही सालों में स्थितियों बदल गई। रोहतक में आई.एम.टी. लगी तो नौकरियों के अवसर खुल गए। इसी तरह गुरुग्राम में भी आई.एम.टी. स्थापित होने के बाद विश्व में पहचान मिली।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Naveen Dalal

Recommended News

Related News

static