सरकारी क्वार्टर में सेना नायक ने पंखे से फंदा लगाकर दी जान
punjabkesari.in Saturday, Sep 01, 2018 - 05:48 PM (IST)

अम्बाला छावनी(जतिन): कैंट के सेना क्षेत्र में स्थित हाॄडग लाइन में 7 सिख रेजिमैंट के नायक जगमोहन ने वीरवार देर रात अपने सरकारी क्वार्टर में पंखे से फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मिलिट्री अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया जहां शनिवार को शव का पोस्टमार्टम होगा। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं लगा है। बता दें कि नायक जगमोहन भारतीय सेना की टीम में बतौर गोलकीपर शामिल था।
जानकारी के अनुसार 7 सिख रैजिमैंट के नायक पद पर तैनात जगमोहन ने वीरवार को अपने बच्चों और पत्नी के साथ वक्त बिताया। रात को वे टी.वी. देख रहे थे। इसके बाद जब पत्नी ने सोने के लिए पूछा तो नायक ने कहा कि वह थोड़ी देर टी.वी. देखेगा। इसके बाद पत्नी अपने कमरे में जाकर सो गई। इसके बाद देर रात जब उनकी पत्नी की आंख खुली तो जगमोहन कमरे में नहीं मिले। इसके बाद जब वे दूसरे कमरे में गई तो देखा कि उसके पति फंदे से झूल रहे हैं। इसके बाद शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और शव को फंदे से उतार कर मिलिट्री अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बाद में सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मिलिट्री अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया जहां शनिवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है।