Ambala में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर, डॉक्टर्स को दिए गए जरूरी दिशा निर्देश...जानिए क्यों

punjabkesari.in Wednesday, Jul 02, 2025 - 08:40 AM (IST)

अंबाला(अमन):  मॉनसून आते ही बीमारियां भी दस्तक देना शुरू कर देती है। ऐसे में हस्पताल में भी मरीजों की संख्या बढ़ना शुरू हो जाती है। बीमारियों पर नियंत्रण रखने के लिए अंबाला का स्वास्थ्य विभाग पहले से अलर्ट है। इसी कड़ी में आज अंबाला CMO राकेश सहल ने अंबाला कैंट नागरिक हस्पताल का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने हस्पताल की व्यवस्था को जांचा और नागरिक हस्पताल के डॉक्टर्स से मीटिंग भी की जिसने उन्होंने डॉक्टर्स को जरूरी दिशा निर्देश दिए। 

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने आज के निरीक्षण के बारे में जानकारी दी साथ ही मौसम बदलने से होने वाली डेंगू और दूसरी बीमारियों के बारे में जानकारी और उनसे बचाव के बारे में बताया।उन्होंने कहा कि पहले तो बहुत ज्यादा गर्मी पड़ रही थी और उससे बचाव की गाइड लाइन भी आती थी और अब दो तीन दिन से बारिश का मौसम बदला है और तापमान में गिरावट आई है । इस मौसम में पानी खड़ा होने की समस्या हो जाती है ।

 उन्होंने लोगों से भी अपील करते हुए अपने आस पास पानी इकट्ठा न होने देने की बात कही क्योंकि खड़े पानी में मच्छर पनपने लगते है और उन्होंने घर में भी साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी और साथ ही कहा कि कोशिश करे घर का ही खाना खाएं अगर बाजार से खा रहे है तो देख लें कि वहां पर साफ सफाई है के नहीं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static