इस जिले के सरकारी कॉलेज में करोड़ों रूपये का फ्रॉड, 4 प्रधानाचार्यों समेत 10 पर केस
punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 08:04 PM (IST)
अंबाला : अंबाला कैंट के राजकीय पीजी कॉलेज में करोड़ों रुपये की कथित गड़बड़ी और सरकारी खरीद नियमों के उल्लंघन का मामला सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) तक पहुंच गया है। ब्यूरो ने प्रारंभिक जांच के बाद तत्कालीन और वर्तमान प्राचार्यों सहित कुल 10 व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपों में सरकारी धन का गबन, फर्जीवाड़ा और नियम विरुद्ध खरीद शामिल है।
ACB डीएसपी ओमप्रकाश द्वारा कराई गई FIR में जिन 10 लोगों के नाम शामिल हैं, उनमें पूर्व प्राचार्य अरुण जोशी और खुशीला, मौजूदा प्राचार्य देशराज बाजवा, सहायक प्रोफेसर अतुल यादव, अजय चौहान और मुनीष त्रिगतिया शामिल हैं। इसके अलावा वेंडर राकेश कालरा, राकेश कुमार, आशीष तथा दिवंगत प्रिंसिपल संजय कुमार के नाम भी उल्लेखित हैं।
यह मामला करनाल निवासी रमेश अहलावत की 5 जून 2024 को भेजी गई शिकायत के बाद प्रकाश में आया था। प्रारंभिक जांच के लिए शिक्षा विभाग ने एक समिति गठित की, जिसने कॉलेज में बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितताओं की आशंका जताई और स्वतंत्र एजेंसी से जांच की सिफारिश की। इसके बाद मुख्य सचिव ने एसीबी को विस्तृत जांच के आदेश दिए। फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)