बोर्डों, निगमों, एडहॉक, आउटसोर्सिंग नीति के तहत लगे कर्मचारियों को ‘मनोहर’ तोहफा

punjabkesari.in Wednesday, Jul 03, 2019 - 09:26 PM (IST)

चंडीगढ़ (ब्यूरो): विधानसभा चुनाव नजदीक के आते ही हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कच्चे कर्मचारियों को तोहफा देने का काम किया है। मनोहर लाल ने विभिन्न विभागों, बोर्डों व निगमों में एडहॉक, दैनिक वेतन भोगी, आउटसोर्सिंग नीति के तहत लगे कर्मचारियों को बड़ी राहत प्रदान देते हुए उनको नियमित भर्ती में निर्धारित अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान करने का निर्णय लिया है।

मुख्य सचिव कार्यालय के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार ऐसे कर्मचारियों को नियमित भर्ती में अधिकतम आयु सीमा में छूट उनकी एडहॉक, दैनिक वेतन भोगी, आउटसोर्सिंग नीति की की गई सेवा अवधि के बराबर दी जाएगी। वहीं कर्मचारी अगर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग, हरियाणा लोक सेवा आयोग या किसी अन्य भर्ती एजेंसी के माध्यम से की गई नियमित पदों की भर्तियों में एक बार आयु सीमा में छूट का लाभ प्राप्त कर लेता है और उसका नियमित भर्ती में चयन हो जाता है तो उसे दोबारा इस छूट का लाभ नहीं दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Naveen Dalal

Recommended News

Related News

static