अंबाला एनवी डिस्टलरी में गड़बड़झाला, निरीक्षण के दौरान हुए कई अहम खुलासे

punjabkesari.in Wednesday, Oct 07, 2020 - 10:11 PM (IST)

अंबाला: हरियाणा से दूसरे राज्यों में एनवी डिस्टलरी के कैप और लेबल के साथ शराब की तस्करी बेरोकटोक जारी है। आबकारी और कराधान विभाग को अंबाला डिस्टलरी में निरीक्षण के दौरान कई खामियां मिलीं। यहां कई नियमों का पालन नहीं किया गया है। विभाग द्वारा तैयार निरीक्षण रिपोर्ट में लाइसेंस के नियमों और शर्तों के उल्लंघन के बारे में कहा गया है। नियमों और शर्तों के उल्लंघन के कारण लाइसेंस रद्द करने में गड़बड़ी हो सकती है।

निरीक्षण में पता चला कि एनवी डिस्टलरी प्राइवेट लिमिटेड, भट्टियों में तैनात आबकारी अधिकारियों के वेतन को 2018-19 के बाद से खजाने में जमा करने में विफल रहा है और 61.47 लाख रुपये की राशि बकाया थी। बता दें कि उप-आबकारी और कराधान नियंत्रकों आरके जैन, एनके ग्रेवाल और आरके सिंगला सहित करनाल, अंबाला से 10 अधिकारियों की एक टीम द्वारा निरीक्षण किया गया था। जिसमें कई अहम खुलासे हुए।

निरीक्षण में पता चला कि एनवी डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड ने साइट प्लान में बॉटलिंग हॉल के रूप में एक विस्तारित अनुभाग दिखाया था, लेकिन हॉल, स्थान, भवन और हॉल का कामकाज पंजाब डिस्टलरी रूल्स, 1932 के उल्लंघन में थे। नियमों के अनुसार डिस्टलरी चार दीवीरी के अंदर होनी चाहिए थी। 

रिपोर्ट से पता चला है कि तीन पाइपलाइनों को कंपनी के दो डिस्टिलरी- NV डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड और एनवी इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड से जोड़ते हुए पाया गया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि दो भट्टियों के बीच पाइप के माध्यम से कोई भी कनेक्टिविटी नियमों के तहत उचित नहीं थी। दोनों भट्टियों के मुख्य द्वार पर स्थापित कैमरों का सही फोकस नहीं था। बॉटलिंग सेक्शन में साफ-सफाई नहीं थी। वहीं खरीदे गए कुल अनाज को खाता बही में दर्ज नहीं किया गया था, रिकॉर्ड में केवल 10 प्रतिशत खरीद दर्ज की गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vinod kumar

Related News

static