निगम कार्यालय के बाहर कूड़े का ढेर लगाकर लोगों ने की नारेबाजी

punjabkesari.in Saturday, Sep 21, 2019 - 09:56 AM (IST)

अम्बाला शहर (पंकज): पिछले काफी समय से रामनगर कालोनी में सफाई न होने के कारण कूड़े के ढेर लग गए और जिसमें से बदबू आनी शुरू हो गई। कूड़े के ढेर के कारण स्थानीय लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया। जिसके बाद लोगों ने अपनी समस्या से नगर निगम को अवगत करवाया लेकिन हद तो तब हो गई जब न.नि. सफाई कर्मचारियों ने कूड़ा उठवाने के लिए उनसे 200 रुपए प्रतिमाह देने की बात कही जिसको लेकर गुस्साए स्थानीय निवासियों ने शुक्रवार को सारा कूड़ा रेहडिय़ों में भरकर न.नि. कार्यालय गेट के सामने गिरा दिया। 

निगम की ढीली कार्यशैली के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर अपना रोष जताया। यही नहीं लोगों ने कूड़े को पूरी सड़क पर फैला दिया।मौके पर स्थानीय निवासियों ने बताया कि पिछले कई दिनों से उनके घरों के आगे कूड़े के ढेर लगे हुए थे जिसके कारण यहां सांस लेना मुश्किल हो गया, वहीं जब कूड़ा उठाने कोई नहीं आया और उनकी समस्या का हल नहीं हुआ तो उन्होंने मजबूरन ऐसा करना पड़ा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static