23 से 25 अक्तूबर तक राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा: विज

punjabkesari.in Friday, Sep 21, 2018 - 11:42 AM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो): खेल मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए 23 से 25 अक्तूबर तक राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा। इससे पहले 11 से 13 अक्तूबर तक इन खेलों का आयोजन जिला स्तर पर होगा। विज ने बताया कि इस महाकुंभ के दौरान विभिन्न खेलों की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन अम्बाला, पंचकूला, करनाल, रोहतक, भिवानी, गुरुग्राम तथा हिसार में करवाया जाएगा। 

इनमें जिला एवं राज्य स्तर पर 15 खेलों को शामिल किया जाएगा, जिनमें सभी वर्गों के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इन आयोजनों के लिए करीब 5 करोड़ रुपए का बजट मंजूर किया है, जो कि खेलों के आयोजन, पुरस्कार राशि व अन्य कार्यों पर खर्च होगा। उन्होंने कहा कि इन खेलों से राज्य के गांव स्तर के खिलाडिय़ों को भी आगे बढऩे का अवसर मिलेगा और वे भविष्य में अच्छे खिलाड़ी बन सकेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static