फिर अफवाह की भेंट चढ़ा युवक, लोगों ने बच्चा चोर समझकर पीटा

punjabkesari.in Sunday, Aug 04, 2019 - 10:51 AM (IST)

अम्बाला छावनी (जतिन): बच्चा चोर गिरोह को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हुई सूचना को लेकर पुलिस कप्तान ने लोगों से इस अफवाह और ऐसा कुछ न होने की बात करने के बावजूद मारपीट के मामले थमने के नाम नहीं ले रहे। पहले अम्बाला सिटी और अब अम्बाला कैंट के गांव शाहपुर में एक युवक को लोगों ने दबोच लिया और उसकी जमकर धुनाई कर डाली। लोगों का आरोप था कि युवक पास में खेल रहे छोटे बच्चों को उठाने के लिए आया था लेकिन युवक को बच्चे को उठाने से पहले ही देखकर दबोच लिया।

लोगों की भीड़ ने युवक की पहले जमकर धुनाई की और फिर मोबाइल पर वीडियो बनाकर उसे भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला यहां भी नहीं थमा, ग्रामीण युवक को पकड़कर पड़ाव थाने ले गए और पुलिस को कहने लगे ये युवकबच्चा चोर गिरोह का सदस्य है। जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल की। गांव शाहपुर के लोगों की मानें तो एक युवक गांव में जहां छोटे बच्चे खेल रहे थे वहां बच्चों के आसपास घूम रहा था। लोगों को युवक पर शक हुआ और इसी शक के चलते युवक को लोगों की भीड़ ने दबोच लिया। लोगों की मानें तो जब युवक को पकड़कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक इंजैक्शन और कोई दवाई भी मिली। जिसके बाद भीड़ ने युवक की जमकर धुनाई की दी। इसके बाद मारपीट की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल की दी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Naveen Dalal

Related News

static