ग्रामीणों ने थाने के बाहर पुलिस के खिलाफ किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Monday, May 20, 2019 - 08:04 AM (IST)

साहा(चौटानी): गांव सबगा के ग्रामीणों ने संजीव कुमार के नेतृत्व में महिला को मरने के लिए उकसाने के आरोप में कार्रवाई न करने पर प्रदर्शन किया। मृतका पूजा (23) के पड़ोसी संजीव कुमार ने बताया कि 30 अप्रैल की रात लगभग सवा 8 बजे गांव सग्गा के सुशील, विनोद व मुनीश ने घर पर गाली-गलौच और हाथापाई की जिसको लेकर पूजा काफी आहत हो गई और उसने 1 मई को सुबह 9 से 10 बजे के बीच आत्महत्या कर ली और गाली गलौच व हाथापाई करने वाले तीनों युवकों के नाम एक सुसाइड नोट में लिख दिया था। सुसाइड नोट साहा पुलिस ने अपने कब्जे में भी ले लिया था।

जिसको लेकर हम साहा पुलिस के कई चक्कर लगा चुके हैं मगर पुलिस ने आश्वासनों के सिवाय कुछ नहीं किया। जब इस बारे में थाना प्रभारी सत्यनारायण से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सुसाइड नोट में दिए गए तीनों लड़कों ने माननीय अदालत से जमानत करवा ली है लेकिन फिर भी आई.ओ. प्रदीप कुमार अगामी कार्रवाई में जुटे हैं। मौके पर राजबीर सिंह, अमरजीत सिंह, बलजिंद्र सिंह, नरेश कुमार, अंकित कुमार गुरमेल सिंह व राहुल सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Recommended News

Related News

static