हर 10 किलोमीटर में खोला जाएगा एक कॉलेज: रामबिलास

punjabkesari.in Wednesday, May 03, 2017 - 02:19 PM (IST)

चंडीगढ़ (संघी):हरियाणा सरकार प्रदेश में हर 10 किलोमीटर के दायरे में कम से कम एक कॉलेज अवश्य खोलेगी। इसके लिए उच्चतर शिक्षा विभाग को मैपिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने बताया कि राज्य में उच्चतर शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरु रविदास जयंती के अवसर पर गत 10 फरवरी को एक साथ 13 जिलों के विभिन्न स्थानों पर महिला महाविद्यालयों सहित 21 राजकीय महाविद्यालयों के भवनों की आधारशिला रखी थी। इन भवनों के निर्माण पर लगभग 276 करोड़ रुपए की लागत आएगी व ये भवन दिव्यांग मैत्री होंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश के इतिहास में यह पहली बार हुआ कि आई.टी. टूल्स का उपयोग करके एक ही स्थान से एक ही समय पर इतनी अधिक संख्या में महाविद्यालयों की आधारशिलाएं रखी गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static