बारिश का पानी बना जानलेवा

punjabkesari.in Tuesday, Aug 30, 2016 - 10:21 PM (IST)

भिवानी (अशोक भारद्वाज): भिवानी में सोमवार सुबह दो घंटे हुई बारिश के पानी की निकासी ना होने से शहर में जगह-जगह पानी भर है। यह पानी स्थानीय लोगों के लिए ना केवल परेशानी का सबब, बल्कि अब जानलेवा बन चुका है। इसी पानी में डुबने से 52 वर्षीय चाय व्यापारी की मौत हो गई। पानी इतना गहरा है कि कोई शव को बाहर निकालने तक को तैयार नहीं। शव दोपहर तीन बजे तक पानी में तैरता रहा।
 
इसके बाद इसकी सूचना लोगों ने वार्ड पार्षद बिल्लू बादशाह को दी और साथ ही पुलिस व प्रशासन के साथ एंबुलेंस बुलाने के लिए भी सूचना दी गई, लेकिन दोपहर दो बजे तक प्रशासन की तरफ से कोई नहीं पहुंचा। करीब अढ़ाई बजे दिनोद गेट पुलिस चौकी प्रभारी ए.एस.आई. आनंद अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन चारों तरफ गलियों में पानी गहरा होने के चलते वो भी शव तक नहीं पहुंच पाए। तीन बजे तक शव पानी में युं ही तैरता रहा। आशंका है कि मंदिर के पीछे जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा डिस्पोजल के लिए खोदे गए गड्ढ़े में गिरने से अशोक की मौत हुई है। सभी को डर था कि कहीं वो भी यहां डूब कर ना मर जाएं।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static