शहर व गांवों में झमाझम बारिश
punjabkesari.in Wednesday, Jul 10, 2019 - 10:53 AM (IST)

भिवानी (ब्यूरो): जिले में मंगलवार सुबह बदले मौसम के मिजाज के बाद शहर में 2 एम एम बारिश दर्ज की गई तो जिले के कई गांवों में झमाझम बारिश हुई। इसके चलते जिले के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सैल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग का दावा है कि जिले में बुधवार को भी बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।
यहां बता दें कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार दोपहर बाद भी अच्छी बारिश हुई थी।
वहीं, मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की हुई है कि जिले का मौसम 12 जून तक इसी तरह परिवर्तनशील रहने के अलावा इस दौरान बारिश और बूंदाबांदी हो सकती है। इसी कड़ी में जिले के मौसम में सोमवार आधी रात को ही जिले के आसमान पर बादल छाने लगे थे और उसके बाद खासकर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में झमाझम बारिश होनी शुरू हो गई। इसका अंदाजा इसी बात लगाया जा सकता है कि जिले के कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में तो मंगलवार दोपहर दोपहर 12 बजे तक बारिश होती रही।
ढिगावा क्षेत्र में 70 एम एम बारिश होने का अनुमान
जिले के ग्रामीण क्षेत्र में मंगलवार को किस कदर बदरा बरसे इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिले के ढिगावा क्षेत्र में 70 एम एम तक बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा शेरला, बिधनोई और ओबरा आदि गांवों में 35 से 40 एम एम तक बारिश दर्ज की गई। इसी प्रकार कैरू और जुई क्षेत्र में भी 40 एम एम बारिश होने का अनुमान है।
तापमान में अब 12 तक और गिरावट आने की संभावना
यहां बता दें कि सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया था। मगर मंगलवार को जिले में हुई बारिश के चलते यह तापमान 35 डिग्री सैल्सियस पर आ गया। मौसम विभाग के अनुसार अब 12 जुलाई तक जिले का अधिकतम तापमान 35 से 39 डिग्री तो न्यूनतम तापमान भी अब 12 जुलाई तक 30 डिग्री सैल्सियस से नीचे रहने की संभावना है। इसलिए कुल मिलाकर मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही रहती है तो जिले के लोगों को अब गर्मी ज्यादा नहीं सताएगी।