16 दिसंबर को 33 हजार देंगे न्यायिक अफसर की परीक्षा, पंचकूला में बना केंद्र

punjabkesari.in Saturday, Dec 08, 2018 - 02:26 PM (IST)

चंडीगढ़(पांडेय): प्रदेश की जिला अदालतों में न्यायिक अफसरों के 107 पदों के लिए 33 हजार लोगों ने आवेदन किया है। हरियाणा लोक सेवा आयोग की ओर से 16 दिसम्बर को होने वाली परीक्षा को लेकर तैयारी की जा रही है। खास बात यह है कि परीक्षा का केंद्र चंडीगढ़ और पंचकूला में ही बनाया गया है। दोनों ही स्थानों पर प्री-परीक्षा के लिए 35 परीक्षा केंद्रों का चयन भी कर लिया गया है। प्रारंभिक परीक्षा के बाद में मुख्य परीक्षा होगी जिसके लिए आयोग ने तैयारी कर ली है। 

मुख्य परीक्षा के बाद इंटरव्यू आदि का काम होगा। हरियाणा लोक सेवा आयोग के चेयरमैन मनवीर भड़ाना की मानें तो भर्ती को लेकर प्रक्रिया जारी है। इस दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं ताकि 16 दिसम्बर को प्री-एग्जाम और बाद में मुख्य परीक्षा करवाई जा सके। हरियाणा में एच.सी.एस. ज्यूडीशियल यानी न्यायिक अफसरों की परीक्षा को लेकर सरकार खास तैयारी कर रही है। पंचकूला के उपायुक्त मुकुल कुमार अफसरों के तहत होमवर्क करने में जुटे हुए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static