मुख्य सचिव ने किया पंचकूला में आंगनवाड़ी व प्ले स्कूल केंद्रों का निरीक्षण

punjabkesari.in Tuesday, Dec 09, 2025 - 09:43 PM (IST)

चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी) : हरियाणा के मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी ने आज पंचकूला में प्ले स्कूल, बुढ़नपुर तथा रामगढ़ और बरवाला स्थित आंगनवाड़ी केंद्रों का दौरा कर वहाँ बच्चों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स से बातचीत भी की।

मुख्य सचिव ने प्ले स्कूल बुढ़नपुर में तीन से चार वर्ष के बच्चों के लिए चलाई जा रही बाल वाटिका-1 तथा चार से पाँच वर्ष के बच्चों के लिए बाल वाटिका-2 का निरीक्षण किया और बच्चों की शिक्षा, आहार और खेल गतिविधियों की विस्तृत जानकारी ली। 

मुख्य सचिव को अवगत कराया गया कि प्ले स्कूल में बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा दी जाती है। प्रतिदिन बच्चों को भाषा विकास, सामाजिक, सांस्कृतिक, रचनात्मक और बौद्धिक पहलुओं पर आधारित विभिन्न गतिविधियाँ करवाई जाती हैं, ताकि उनका समग्र विकास सुनिश्चित हो सके। साथ ही बच्चों को स्वास्थ्य की दृष्टि से पौष्टिक आहार भी प्रदान किया जाता है।

इस दौरान मुख्य सचिव ने पाँचवी से छठी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए चलाई जा रही बाल वाटिका-3 और आंगनवाड़ी केंद्र का भी अवलोकन किया तथा बच्चों से बातचीत की। इस अवसर पर बच्चों ने मुख्य सचिव को कविता भी सुनाई।

इसके उपरांत मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी ने रामगढ़ और बरवाला स्थित आंगनवाड़ी केंद्रों का भी निरीक्षण किया और वहाँ उपलब्ध बुनियादी तथा अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। आंगनवाड़ी हेल्पर्स और वर्कर्स से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वे बच्चों की देखरेख के साथ-साथ उनकी प्रतिभा का भी आकलन करें और प्रतिभाशाली बच्चों को उनकी रुचि के अनुसार आगे बढ़ने में मदद करें। 

मुख्य सचिव को यह भी बताया गया कि आंगनवाड़ी केंद्र खोलने से लेकर बच्चों की गतिविधियों और आहार संबंधी जानकारी ‘पोषण ट्रैकर’ ऐप पर अपलोड की जाती है, जिसे राज्य स्तर, जिला स्तर और खंड स्तर पर डैशबोर्ड के माध्यम से देखा जा सकता है।

इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के आयुक्त एवं सचिव श्री शेखर विद्यार्थी, विभाग की निदेशक डॉ. प्रियंका सोनी भी उपस्थित थीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static