जुलाना रैली की सफलता को लेकर हरियाणा का धन्यवादी दौरा करेगी जेजेपी

punjabkesari.in Tuesday, Dec 16, 2025 - 10:07 PM (IST)

चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी) : स्थापना दिवस पर जुलाना में रैली की सफलता को लेकर जननायक जनता पार्टी प्रदेशभर में धन्यवादी दौरा करेगी। पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष बृज शर्मा और युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला प्रदेशभर का दौरा करेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करेंगे।

जेजेपी द्वारा जारी कार्यक्रमों के अनुसार 18 दिसंबर को पंचकुला, अंबाला और यमुनानगर में धन्यवादी दौरा होगा। इसी तरह 19 दिसंबर को कुरुक्षेत्र, करनाल और कैथल में कार्यक्रम तय किए गए है। 20 दिसंबर को जींद, भिवानी और झज्जर में वरिष्ठ जेजेपी नेता अपने कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। वहीं जेजेपी द्वारा 21 दिसंबर को पटौदी (गुरुग्राम) और 22 दिसंबर को मेवात, पलवल और फरीदाबाद में धन्यवादी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static