ग्राम स्वराज की सफलता का आधार है गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण : संजीव कौशल

punjabkesari.in Tuesday, Dec 16, 2025 - 09:58 PM (IST)

चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी) : ग्राम स्वराज की सफलता पंचायत प्रतिनिधियों और कार्मिकों के निरंतर, व्यवहारिक और गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण पर निर्भर करती है यह बात सातवें राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष एवं हरियाणा के पूर्व मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कही। वे हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान में राज्य वित्त आयोग की पहल पर आयोजित परिसंवाद में अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित कर रहे थे। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान के निदेशक डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने की। आयोग के सदस्य सचिव डॉ. अंशज सिंह, आईएएस भी इस अवसर पर मौजूद रहे।

कार्यक्रम के आरंभ में निदेशक डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने आयोग के अध्यक्ष संजीव कौशल, सदस्य सचिव डॉ. अंशज सिंह, आईएएस तथा उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान पंचायत प्रतिनिधियों और कार्मिकों के प्रशिक्षण के माध्यम से लोकतंत्र की जड़ों को गांवों तक मजबूत करने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है।

वित्त आयोग के इस परिसंवाद का उद्देश्य प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं के क्षमता निर्माण एवं प्रशिक्षण व्यवस्था का समग्र आकलन करना तथा भविष्य की सिफारिशों के लिए ठोस सुझाव एकत्र करना था। बैठक में बीते पाँच वर्षों के दौरान हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान, राजीव गांधी पंचायती राज एवं सामुदायिक विकास संस्थान, क्षेत्रीय पंचायती राज संस्थान भिवानी ओर राज्य पंचायत संसाधन केंद्र, नीलोखेड़ी द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा की गई।

मुख्य अतिथि संजीव कौशल ने कहा कि राज्य का शिखर प्रशिक्षण संस्थान होने के नाते हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान द्वारा पिछले पाँच वर्षों में किए गए प्रशिक्षण कार्यों का विस्तृत दस्तावेज आयोग की भावी रिपोर्ट के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा. इसके आधार पर पंचायती राज संस्थाओं के प्रशिक्षण से जुड़ी व्यावहारिक एवं प्रभावी सिफारिशें शामिल की जा सकें।

परिचर्चा के दौरान प्रशिक्षण में आने वाली समस्याओं, मानव एवं भौतिक संसाधनों की उपलब्धता, उनके सदुपयोग, प्रशिक्षण के बाद फॉलो-अप तथा वर्षों से लंबित भवन एवं आधारभूत संरचना की मरम्मत को प्राथमिकता के आधार पर कराए जाने की आवश्यकता पर भी विशेष रूप से चर्चा हुई। इस अवसर पर यह भी कहा गया कि संस्थान को अपने दायित्वों के प्रभावी निर्वहन के लिए अधिक वित्तीय संसाधनों से सुसज्जित किया जाना आवश्यक है।

इस कार्यक्रम में डॉ महिपाल, सलाहकार, राज्य वित्त विभाग , हरियाणा, कुलवंत खुल्लर, प्रतिनिधि राज्य वित्त विभाग, संस्थान के संकाय सदस्य डॉ सुशील मेहता, संदीप कुमार, नीलम छिकारा, योजना विशेषज्ञ, राज्य पंचायत संसाधन केंद्र, नीलोखेड़ी,  राजीव गांधी पंचायती राज एवं सामुदायिक विकास संस्थान की प्रिंसिपल डॉ सोनिका भट्टी, लेक्चरर वीरेंद्र ग्रेवाल,  क्षेत्रीय पंचायती राज संस्थान भिवानीं से लेक्चरर प्रदीप मल्हान, सौरभ अरोड़ा, रजनीश कुमार, महिंद्र सिंह और अन्य उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static