पकोड़े का रेट कम करने को कहा तो उड़ेला खौलता तेल

punjabkesari.in Wednesday, Oct 26, 2016 - 02:57 PM (IST)

फरीदाबाद (सूरजमल): एनआईटी निवासी एक व्यक्ति के साथ दो नंबर में पकोड़े बेचने वाले एक व्यक्ति ने मोलभाव करने पर उसे जातिसूचक शब्दों से अपमानित करना शुरू कर दिया और उसके साथ मारपीट कर दी। मौके पर पहुचे व्यक्ति के बेटे से भी जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए उसके ऊपर गर्म तेल डाल दिया। जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक बृजेश कुमार ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि गत दिवस वह परिवार के लिए विद्या निकेतन स्कूल के मौजूद एक पकोड़े की रेहड़ी पर पकौड़े लेने गया। वहां उसने रेहड़ी वाले हरीश से मछली के पकोड़ों का रेट पूछा तो उसने बताया कि 120 रुपए का भाव है। जिस पर उसने रेहड़ी वाले को रेट कम करने के लिए कहा तो रेहड़ी वाले ने उसे जातिसूचक शब्दों के साथ अपमानित किया। पीड़ित ने जब गाली- गलौच का विरोध किया तो उसके साथ हरीश और वहां मौजूद उसके साथी ने उसके साथ मारपीट कर दी। उसी दौरान पीड़िता का बेटा अंकुश वहां पहुंचा तो आरोपी ने उसके ऊपर कढ़ाई से निकाल कर गर्म तेल डाल दिया। जिससे वह झुलस गया। अंकुश को अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कराया गया। उसने बताया कि रेहड़ी वाले ने उसे व उसके बेटे अंकुश को जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित की शिकायत पर थाना कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static