शराब तस्करों ने की फायरिंग, एक गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Jul 16, 2018 - 08:20 AM (IST)

हथीन(ब्यूरो): स्थानीय पुलिस एवं शराब ठेकों के इंचार्ज द्वारा शराब तस्करों का पीछा कर 2 वैगनआर कारों को अपने कब्जे में लेकर 31 पेटी देशी शराब व 2 पेटी बीयर सहित एक तस्कर को काबू करने  में सफलता हासिल की है। शराब तस्करों के साथियों ने शराब ठेकों के इंचार्ज व उसके साथियों पर फायरिंग भी की। लेकिन पुलिस को आता देख फरार हो गए। पुलिस ने इस संदर्भ में हथीन-मिंडकौला सर्कल के ठेकों का इंचार्ज राकेश पुत्र जगवीर निवासी गोपालगढ थाना सदर पलवल की शिकायत पर शराब तस्करों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर हिरासत में लिए आरोपी को गिरफ्तार कर स्थानीय अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। 

विवरण अनुसार राकेश ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि 14 जुलाई की रात्रि को मैं अपनी टीम के अन्य सदस्यों के साथ शराब तस्करी को रोकने के लिए मिंडकौला व हथीन में चैकिंग के लिए घूम रहे थे। हमें सूचना मिली कि 2 वैगनआर गाडियों में रोजका मेव से मनोज शर्मा के एल-1 से उक्त दोनों वैगनआर गाडियों में शराब भरकर आई है। जोकि हथीन व मिंडकौला के एरिया में खाली होगी। शिकायतकर्ता राकेश ने कहा कि सूचना मिलने पर हमनें मिंडकौला पुलिस चौकी और सीआईए पलवल को इस बारे में सूचित किया। 

रात्रि करीब 11, साढे 11 बजे हमने दो वैगनआर गाडियों को घर्रोट से बिचपुरी गांव की तरफ जाते हुए देखा तो हमने अपनी बुलेरो गाडी से उनका पीछा करना शुरू कर दिया और पुलिस को भी फोन पर सूचना दे दी। अपना पीछा करता देख वैगनआर चालकों ने तेज गति से दौडाना शुरू कर दिया और बिचपुरी व घर्रोट गांव के बीच बनी नहर के तंग मोड पर तेज रफ्तार से चल रही वैगनआर पुलिया को तोडती हुई गडढे में जा फंसी। शिकायतकर्ता का कहना है कि दोनों गाडियों में से बैठे हुए धर्म, महेश, मनोज और वीरेन्द्र भागने लगे तो हमनें वीरेन्द्र को काबू कर लिया। इसी बीच एक मोटरसाइकिल जिस पर दो लडके सवार थे।

एक स्वीफ्ट वीडीआई सफेद रंग की गाडी में बैठे लोगों ने फायर किए। इसी दौरान मौके पर पुलिस की गाडी को आता देख, मोटरसाइकिल सवार व स्वीफ्ट वीडीआई गाडी में सवार लोग भाग गए। शिकायतकर्ता ने बताया कि वैगनआर की तलाशी लेने पर एक गाडी में 15 पेटी व दूसरी गाडी में 16 पेटी शराब मार्का मस्ताना देशी तथा 2 पेटी बीयर किंगफीशर की बरामद हुई। 

शिकायतकर्ता राकेश का आरोप है कि धर्म, मनोज, महेश, मनोज शर्मा के साथ मिलकर शराब की तस्करी करते हैं व मनोज शर्मा पलवल जिले में पहले ठेकेदार रहा है, जो अवैध रूप से शराब बिकवाता है। शिकायतकर्ता का कहना है कि उक्त लडके मनोज शर्मा से साझबाझ होकर शराब तस्करी करते हैं, जिन्होंने हमारे ऊपर फायर किए हैं और जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने शिकायतकर्ता राकेश की शिकायत पर आरोपियों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static