फरीदाबाद का ''छोटा रामदेव'', देख उड़ जाएंगे आपके होश (Watch Video)
punjabkesari.in Monday, Jun 20, 2016 - 04:24 PM (IST)
फरीदाबाद: फरीदाबाद तिगांव क्षेत्र के गांव शाहजहांपुर में पल रहा है योग गुरू बाबा रामदेव का प्रतिबिम्ब, जी हां चौंकिए मत डेढ साल के पार्थ कौशिक को पूरे गांव के लोग बाबा रामदेव के नाम से बुलाते हैं, क्योंकि वह बाबा रामदेव की तरह पेट को हिलाता है और योग करता है। उसने ये शिक्षा किसी गुरूकुल या योग शिविर से नहीं ली है बल्कि दो माह पूर्व उसने बाबा को टी.वी. पर योग करते हुए देखा और तभी से नहाने के बाद बच्चा भी योग करने लगा, जिसे देखकर बच्चे के मा-बाप हैरत में आ गये। आप भी देख लीजिये बच्चा किस तरह पेट को बाबा रामदेव की तरह हिला रहा है।
बच्चे के माता पिता का कहना है कि वो फरीदाबाद मे रामदेव के शिवर पर लेकर जरूर जाएंगे क्योंकि उन्हें विश्वास है कि पार्थ भी बाबा रामदेव की तरह योग गुरू बन सकता है। देखना होगा कि भविष्य में ये बच्चा रामदेव की दूसरी कॉपी बनकर लोगों को योग के प्रति जागरूक कर पाएगा या नहीं ?