लू के चलते बिजली व पानी की समुचित व्यवस्था की जाए: अरोड़ा

punjabkesari.in Thursday, May 24, 2018 - 12:41 PM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो): हरियाणा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं वित्तायुक्त (राजस्व) केशनी आनंद अरोड़ा ने नागरिकों को लू से बचाव, समुचित पेयजल व बिजली आपूर्ति व आपदा प्रबंधन के लिए प्रदेशभर के उपायुक्तों और संबंधित विभागों को निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि अत्यधिक गर्मी के चलते नागरिकों को समुचित पर्याप्त पेयजल और बिजली की आपूर्ति की जाए और मनरेगा के तहत जल संक्षरण के कार्य करवाए जाएं ताकि बरसात के मौसम में पानी का संचय किया जा सके।

यह निर्देश उन्होंने आज राज्य के उपायुक्तों व संबंधित विभागों के अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिए। उन्होंने कहा कि जून के महीने में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में बिजली व पीने का पानी समय पर और पर्याप्त मात्रा में मुहैया हो, यह सुनिश्चित किया जाए। लोगों को लू अथवा गर्म हवाओं से बचाव के लिए जागरूक करें।स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आर.आर. जोवल ने बताया कि सभी सिविल सर्जनों को निर्देश दिए गए हैं कि स्वास्थ्य केंद्रों में लू से बचाव की सभी सुविधाएं उपलब्ध हों। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static