घरों में गंदे पानी की सप्लाई से नाराज लोगों ने मुख्य मार्ग पर लगाया जाम

punjabkesari.in Saturday, Jul 06, 2019 - 04:06 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल राठी): अपने घरों में आ रहे गंदे पानी की सप्लाई से नाराज होकर वार्ड नंबर 38 के लोगो ने मुख्य मार्ग जाम कर जमकर नारेबाजी की। लोगों का कहना है कि गंदे पानी की सप्लाई उनके घरों में लंबे समय से आ रही है जिसके चलते वह न केवल पीने का पानी खरीदने को मजबूर है बल्कि गंदा पानी पीने से कई लोगों की तबीयत भी खराब हो चुकी है।  उनकी माने तो उन्होंने समस्या को लेकर स्थानीय पार्षद और विधायक को भी अवगत करा दिया है लेकिन बावजूद इसके अभी तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हो पाई है जिससे नाराज होकर उन्होंने जाम लगाया था।

जाम की सूचना पाकर स्थानीय थाना आदर्श नगर की पुलिस मौके पर जा पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया । जांच अधिकारी राजेंद्र कुमार ने  कहा कि अब लोगों को समझा-बुझाकर जाम तो खुलवा दिया जाएगा साथ ही साथ उनकी समस्या का भी जल्द से जल्द प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर समाधान कराया जाएगा ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static