संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, घर में मिला मृतक का शव

punjabkesari.in Saturday, Sep 21, 2019 - 11:12 AM (IST)

फतेहाबाद (ब्यूरो): गल्र्स स्कूल के पीछे शुक्रवार सुबह सरकारी स्कूल में तैनात क्लर्क का शव मिला।उसकी मौत को संदिग्ध माना जा रहा है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में रखवाया है। मृतक शराब का आदी बताया गया है।

नारनौंद के गांव राखीगढ़ी निवासी राजबीर फतेहाबाद के गांव भिरडाना में क्लर्क के पद पर तैनात था। उसकी पत्नी सुमनदेवी भी प्राइवेट जॉब करती है। उसकी 2 बेटियां हैं। बताया गया है कि राजबीर शराब का आदी था और कल भी उसने शराब पी थी जिसको लेकर उसका अपनी पत्नी से झगड़ा भी हुआ था।

शुक्रवार सुबह उसका शव घर में बरामद हुआ। उसके शरीर पर चोटों के भी कुछ निशान हैं। पुलिस को करीब 11 बजे इसकी सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले की खुलासा हो पाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static