50 घरों में पाया डेंगू का लारवा, विभाग ने थमाए नोटिस

punjabkesari.in Sunday, Jul 05, 2020 - 01:59 PM (IST)

रतिया : स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू व मलेरिया की रोकथाम को लेकर पिछले 10 दिनों से शहर के अनेक वार्डों में चलाए गए विशेष अभियान के तहत करीब 50 घरों में डेंगू का लारवा पाए जाने पर विभाग की टीम ने संबंधित मकान मालिकों को नोटिस थमाए है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर के वार्ड नंबर 4 और 6 के अलावा विभिन्न सलम बसतियों में घर-घर जाकर कूलर, फ्रिज, मटके, गमले व अन्य स्थानों की जांच पड़ताल की।

इस जांच पड़ताल के तहत उपरोक्त वार्डों के 50 घरों में डेंगू का लारवा पाया गया है और जिन घरों में डेंगू का लारवा पाया गया है, उन सब घर मालिकों स्वास्थ्य विभाग की तरफ से नोटिस जारी किए गए है। सिविल अस्पताल के हेल्थ इंस्पेक्टर राजेश श्योकंद ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष जून व जुलाई के माह के अंतर्गत डेंगू, मलेरिया व अन्य बीमारियों की रोकथाम को लेकर लोगों को जागरुक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाता है, पर इस बार कोविड-19 की महामारी फैलने के कारण स्वास्थ्य विभाग की टीमें निरंतर इसके लिए अभियान चलाए हुए है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Recommended News

Related News

static