टोहाना में भाखड़ा नहर में गिरी होंडा सिटी कार, 50 मी. दूर मिली पंजाब के व्यक्ति की लाश
punjabkesari.in Saturday, Apr 06, 2024 - 01:09 PM (IST)
टोहाना (सुशील सिंगला) : टोहाना शहर के रेलवे रोड स्थित भाखड़ा नहर में एक होंडा सिटी गाड़ी गिरने का मामला सामने आया है। पुलिस को सूचना मिली तो करेन को मौके पर बुलवाकर गाड़ी को निकाल लिया है। वहीं जब गोताखोरों की टीम को बुलकर नहर में सर्च अभियान चलाया तो गाड़ी से करीब 50 मीटर की दूरी पर एक शव बरामद हुआ। फिलहाल पुलिस की जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार सुबह शहर के दमकौरा रोड पर कुछ लोगों ने भाखड़ा नहर में एक होंडा सिटी गाड़ी गिरी देखी तो पुलिस को सूचना दी गई। प्रत्यक्षदर्शी लोगों ने बताया कि अल सुबह यह गाड़ी नहर की रेलिंग तोड़ते हुए नहर के अंदर जा गिरी। पुलिस ने गाड़ी को बाहर निकलवाया तो उसमें कोई सवार नहीं था, लेकिन गोताखोरों ने करीब 50 मीटर दूर एक शख्स का शव निकाल लिया। उसके पास मिले आईकार्ड से उसकी पहचान लहरा गागा निवासी 30 वर्षीय गगनदीप के रूप में हुई। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि मृतक बठिंडा में विजा कंसलटेंसी का काम करता था। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई और अभी भी नहर में तलाश अभियान जारी है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)