मैडीकल स्टोर पर छापेमारी, 16 हजार नशीली गोलियां बरामद, संचालक गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Aug 10, 2019 - 11:33 AM (IST)

जाखल (बृजपाल): शुक्रवार को जिला नशा विरोधी स्पैशल टीम ने जाखल में एक मैडीकल स्टोर पर छापेमारी कर 16 हजार नशीली गोलियां बरामद की हंै। एंटी नारकोटिक्स सैल के इंचार्ज सुरेंद्र सिंधु ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि शहर में अग्रसैन चौक में स्थित शिवा मैडीकल स्टोर का संचालक नशे की गोलियां बेचने का धंधा करता है। सूचना के आधार पर टीम द्वारा उक्त मैडीकल स्टोर पर दबिश दी। छापेमारी की सूचना मिलने पर अन्य मैडीकल संचालकों में हड़कम्प मच गया।

कई मैडीकल संचालक दुकानों के शटर गिराकर चल निकले। इस दौरान एंटी नारकोटिक्स सैल टीम द्वारा शिवा मैडीकल हाल से 16 हजार खुली नशीली गोलियां बरामद की गई हंै। इसके आधार पर मैडीकल स्टोर के संचालक दीपक सिंगला पुत्र दवेंद्र सिंगला के खिलाफ एन.डी.पी.सी. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई आरंभ कर दी गई है। जिला एंटी नारकोटिक्स सैल इंचार्ज सुरेंद्रसिद्धू ने बताया कि इस मामले की आगामी जांच जाखल थाना के ए.एस.आई. सुरेंद्र कुमार करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static