चोरी का एक आरोपी पकड़ा, 3 वारदातें कबूली

punjabkesari.in Sunday, Mar 24, 2019 - 12:17 PM (IST)

टोहाना (वधवा) : डी.एस.पी. उमेद सिंह ने पत्रकारों के समक्ष खुलासा करते हुए कहा कि पुलिस कर्मियों के तबादले के बाद उन्हें ऐसे कार्यों में थोड़ा समय लगा लेकिन अब पुलिस पूरी तरह से सतर्क हो चुकी है। विभाग द्वारा जहां रात्रि के समय विभिन्न बाजारों में पुलिस गश्त को तेज कर दिया है वहीं शनिवार अलसुबह पुलिस की टुकड़ी द्वारा छापामार कार्रवाई करते काफी हद तक सफलता मिली है वहीं, एक अन्य कार्रवाई में वार्ड-18 से एक युवक सतीश कुमार चोरी के मामले में गिरफ्तार किया तथा उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। 

इस दौरान उन्होंने बताया कि आरोपी से गत दिनों लक्कड़ मार्कीट में मुनीष जैन की दुकान से चुराए गए एक एल.ई.डी. व 2 मोबाइल भी बरामद किए हंै। उन्होंने बताया कि 2 अन्य चोरियों को भी कबूल करने की बात कही है जिसमें नया बाजार स्थित पंजाबी जनरल स्टोर से चुराए गई करीब 18,000 रुपए की नकदी व जय दूर्गा रेडीमेड की दुकान से लगभग 10 से 12,000 रुपए की नकदी व कपड़ों को चुराने की बात को स्वीकार किया है। इस चोरी में आरोपी ने दुकान के पीछे लगे दरवाजे के नीचे सुरंग खोदकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। उन्होंने बताया कि आरोपी ने चोरी की घटना में 2 अन्य साथियों के होने की बात को भी स्वीकारा है। उन्होंने बताया कि अन्य आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Recommended News

Related News

static