स्कूल लौटने पर खिलाडिय़ों का किया स्वागत

punjabkesari.in Tuesday, Jan 08, 2019 - 11:56 AM (IST)

फतेहाबाद(ब्यूरो): बहबलपुर स्थित रायल पब्लिक स्कूल की 11वीं कक्षा की खिलाड़ी अवनीश कौर व कोमलप्रीत ने सतारा (महाराष्ट्र) में आयोजित आयु वर्ग-19 में 63वीं राज्यस्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिता (नैटबॉल) में भाग लिया। राष्ट्रीयस्तर प्रतियोगिता में अवनीश कौर व कोमलप्रीत कौर  का प्रदर्शन सराहनीय रहा। दिनांक 27 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक सतारा (महाराष्ट्र) में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेकर इन खिलाडिय़ों ने न केवल अपने अभिभावकों का बल्कि अपने स्कूल, जिला फतेहाबाद एवं पूरे हरियाणा का नाम रोशन किया। 

मौके पर स्कूल प्रबन्धक डा. हरमिन्द्र सिंह, स्कूल प्राचार्या सुनीता मेहता व अध्यापकगण ने खिलाड़ी अवनीश कौर के पिता अमनदीप सिंह व कोमलप्रीत कौर के पिता परमजीत सिंह को बच्चों की इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और विद्यालय में पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया तथा खेलकूद में इसी प्रकार आगे बढ़कर देश का नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

मौके पर खेल प्रशिक्षक मंगत सिंह (नैटबॉल कोच), रमेश कुमार (ताईक्वांडो कोच), सरू बाला (योगा कोच), धरेन्द्र जांगड़ा (जिम्नास्टिक कोच), अशोक कुमार (तीरंदाजी कोच), सुमित कुमार (एथलैटिक्स कोच) व अध्यापकगण  कविता रानी, मीनाक्षी कटारिया, गीता धमीजा, जोनी कुमार, विकास गर्ग, नीरज कुमार, मीनू शर्मा, दिलबाग सिंह, सपना शर्मा, गजल मोंगा, वर्षा रानी, गुंजन रूखाया, ज्योति कालड़ा इत्यादि व प्रबन्धक समिति के सदस्य मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static