फोटो वायरल करने की धमकी देकर 80 लाख वसूलने वाला आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Mar 18, 2025 - 08:11 PM (IST)

गुड़गांव (ब्यूरो): छात्रा की फोटो वायरल करने की धमकी देकर 80 लाख रुपए वसूलने के एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर गिरफ्तारी का भय दिखाकर पीडि़ता से रुपए ट्रांसफर करवाए थे। पुलिस ने आरोपी से एक लाख रुपए बरामद किए हैं। पुलिस मामले में अब तक कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार कर 40 लाख रुपए बरामद कर चुकी है।
सेक्टर-10 थाना पुलिस में एक महिला ने शिकायत दी थी कि उसके बैंक खाते में इनकी जमीन के रुपए आए थे। इसके बैंक खाता की ऑनलाईन बैंकिंग को इसकी 15 वर्ष की पोती चलाती है। कुछ लोगों द्वारा इसकी 15 वर्षीय पोती को फोटो वायरल करने की धमकी देकर/ब्लैकमेल करके इसके खाते से करीब 80 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी। मामले में सेक्टर-10 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रामबीर की टीम ने कार्यवाही करते हुए एक और आरोपी को पटौदी से काबू कर लिया। जिसकी पहचान फरदीन निवासी गांव जांक जिला नूंह के रूप में हुई है।
पुलिस इस केस में अब तक 07 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर गिरफ्तारी का भय दिखाकर पीड़िता से रुपए ट्रांसफर करवाए थे। पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जा से एक लाख रुपए बरामद किए हैं। इस केस में पुलिस टीम द्वारा अब तक कुल 40 लाख रुपए बरामद किए जा चुके है।