जल्द बनाई जाएगी नागरिक अस्पताल की नई इमारत !

punjabkesari.in Tuesday, May 21, 2019 - 01:16 PM (IST)

गुरुग्राम (मोहित) -गुरुग्राम के नागरिक अस्पताल की बिल्डिंग जर्जर हो चुकी है जिसके चलते मरीजों की सुरक्षा के लिए अस्पताल को शिफ्ट करने का फैसला लिया गया है वहीं इमरजेंसी सेवाएं और गायनी वार्ड को सेक्टर 10 के नागरिक अस्पताल में शिफ्ट कर दी गई है। अभी फिलहाल पुराने अस्पताल में ओपीडी, सर्जरी विभाग, ईएनटी विभाग की सेवाएं ही दी जा रही है ।
PunjabKesari

गौरतलब है कि कई बार तो वार्ड में सीलिंग तक गिर चुकी है जिससे मरीजों की जान खतरे में आ चुकी है इसीलिए अब बॉयज़ सीनियर सेंकेंडरी स्कूल की जमीन पर अस्पताल बनाया जाएगा । इसके लिए सरकारी स्कूल की करीब दो एकड़ जमीन ली जाएगी जिस पर अस्पताल का निर्माण किया जाएगा । 
PunjabKesari
ध्यान रहें कि गुरुग्राम शहर की जनसंख्यां करीब 12 लाख से ज्यादा है लेकिन एक ही सरकारी अस्पताल अब तक चला आ रहा है ऐसे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा नया अस्पताल बनाने का उठाया गया कदम लेना कहीं ना कहीं शहरवासियों के लिए अच्छी खबर लेकर आया है लेकिन देखना होगा कि नया अस्पताल कितनी जल्दी बनकर तैयार होता है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static