ओवरटेक करने चक्कर में युवक की मौत

punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 07:18 PM (IST)

फिरोजपुरझिरका, (ब्यूरो): सिटी थाना अंतर्गत क्षेत्र गांव ठेकड़ी के पास दिल्ली-अलवर रोड पर सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है। दरअसल इस खूनी रोड पर आए दिन सड़क हादसे होते हैं। जबकि विभिन्न सामाजिक संगठन फॉर लाइन सड़क बनवाने को लेकर सरकार से मांग कर रहे हैं। अगर सरकार जल्द ही फॉर लाइन सड़क के कार्य को पूर्ण कर ले तो सड़क हादसों में काफी कमी आएगी।

 

 

रोज कोई ना कोई व्यक्ति की मौत दिल्ली-अलवर 248 ए पर होती है। ऐसा ही एक हादसा बुधवार रात 9 बजे बजे इसी रोड पर देखने को मिला है जिसमें 37 वर्षीय युवक की मौत हो गई। वहीं सिटी थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि गांव ठेकड़ी के पास दिल्ली-अलवर रोड़ 248 ए पर युवक बाइक पर किसी शादी समारोह से अपनी सुसराल से आ रहा था और अपने घर बसई मेव लौट रहा था।

 

 

वहीं पीछे से तेज रफ्तार से आ रही थार गाड़ी ने ओवरटेक करते हुए बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक युवक की पहचान साजिद (37) निवासी बसई मेव के रूप में हुई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना सिटी थाना पुलिस को दी थाना प्रबंधक ने बताया कि शव को अपने कब्जे में लेकर आॅल अफिया मंडीखेड़ा सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं थार गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है एवं चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। जल्द ही फरार गाड़ी चालक को पकड़ा जाएगा और उचित कार्यवाही अम्ल में लाई जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static