कार ने कैंटर को पीछे से मारी टक्कर, दो लोगों की मौके पर ही मौत

punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 07:35 PM (IST)

पटौदी, (ब्यूरो): तेज गति कार ने कैंटर को पीछे से टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर के कारण हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। कार सवार सभी लोग रेवाड़ी के एक ही गांव के रहने वाले बताए जाते हैं।

 

जानकारी के अनुसार दिल्ली से रेवाड़ी की ओर आ रहे कैंटर ने गांव राठीवास मोड़ पर सामने से मोटर साईकिल आने के कारण अचानक से तेज ब्रेक लगा दिए। कैंटर के पीछे से तेज गति में कार आ रही थी। जब तक कार चालक ब्रेक ले पाता वह पीछे से कैंटर में टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कार के परखच्चे उड़ गए।

 


कार में बैठे में अमर सिंह पुत्र रामस्वरूप व रामवीर पुत्र महासिंह निवासी गढ़ी महेश्वरी जिला रेवाड़ी की मौत हो गई जबकि कार में बैठे महावीर पुत्र दरिया सिंह व निेतेश पुत्र राजवीर निवासी गढ़ी गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दु र्घटना में कार चालक ड्राइवर सुनील पुत्र बलबीर निवासी गढ़ी महेश्वरी को स्थानीय अस्पताल लेकर जाया गया जहां डाक्टरों ने सुनील की नाजुक हालत को देखते हुए उसे रेवाड़ी रैफर कर दिया।

 

एक साथ गांव के पांच लोगों की दुर्घटना की खबर से पूरे गांव में मातम का माहौल है। लगातार होती दुर्घटनाएं राठीवास मोड़ अब बिलासपुर में सबसे ज्यादा दुर्घटना का केंद्र बन गया है। यहां कई बड़ी बड़ी दुर्घटनाओं में लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हाईवे पर वाहनों की संख्या ज्यादा होने तथा अवैध कटों के कारण इनकी संख्या ज्यादा बढ़ रही है। इससे पूर्व भी यहां एक सैनिक की मौत दुर्घटना के कारण हुई जिसके बाद रोड जाम किया गया और आश्वासन दिया किया कि यहां ओवरब्रिज या अंडरपास बनाया जाएगा लेकिन कुछ नहीं हुआ।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static