आप'' ने सरकार पर बोला हमला, पुलिस पर लगाए आरोप

punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2025 - 07:01 PM (IST)

गुड़गांव ब्यूरो :आम आदमी पार्टी (AAP) ने गोवा की भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोला है। पार्टी ने भाजपा सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए गोवा पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पार्टी की तरफ से भूमि घोटाले के आरोपी सुलेमान सिद्दीकी के टॉर्चर और जबरन वीडियो रिकॉर्डिंग का मुद्दा उठाया गया है। बता दें कि सिद्दीकी ने बुधवार को पणजी जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश होने के बाद मीडिया के सामने कहा कि उनका दूसरा वीडियो जबरन बंदूक की नोक पर और बिजली के झटकों के बीच रिकॉर्ड कराया गया था।

 

इसके बाद आम आदमी पार्टी को बड़ा मुद्दा मिल गया है, जिसने अब पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए स्वतंत्र जांच की मांग की है। AAP गोवा अध्यक्ष अमित पालेकर ने SP क्राइम राहुल गुप्ता और DySP सूरज हालारंकर को तत्काल निलंबित करने और पुलिस की कार्यप्रणाली की स्वतंत्र जांच कराने की मांग की। उन्होंने कहा, "सच को कुछ समय के लिए दबाया जा सकता है, लेकिन हमेशा के लिए दफनाया नहीं जा सकता। सिद्दीकी के बयान ने गोवा पुलिस की संदिग्ध भूमिका उजागर कर दी है। यह SP क्राइम राहुल गुप्ता और DySP सूरज हालारंकर को निलंबित करने के लिए पर्याप्त कारण है। हम मांग करते हैं कि इस मामले की जांच एक स्वतंत्र एजेंसी करे और उनकी हिरासत से भागने की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए।"

 

1.5 लाख वर्ग मीटर भूमि घोटाले में आरोपी सिद्दीकी का नाम 2014 में लुईजा फर्नांडिस की हत्या और टार्सिला फर्नांडिस की हत्या के प्रयास से भी जोड़ा जा रहा है। हालांकि, अब पूरा विवाद पुलिस टॉर्चर और जबरन बयान के आरोपों पर केंद्रित हो गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static