नुहं में बड़े गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने 14 साइबर ठगों को दबोचा, इनकी हरकत जान रह जाएंगे दंग

punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 08:37 PM (IST)

नूंह (अनिल मोहनिया) : नूंह पुलिस ने विशेष अभियान के तहत 14 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए ठगों के खिलाफ 11 अलग-अलग मुकदमें दर्ज किए हैं। इनके पास से 13 मोबाइल फोन, 19 फर्जी सिम कार्ड और 2 एटीएम कार्ड भी बरामद किये हैं। आरोपी सोशल मीडिया पर फर्जी विज्ञापन डालकर लोगों को झांसा देते थे और उनसे ठगी करते थे।

नूंह के DSP हरिन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक नूंह के निर्देश पर बुधवार को 'ऑपरेशन आक्रमण' विशेष अभियान के तहत नूंह पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा इन पर कार्रवाई की गई। इन सभी को क्षेत्र के अलग-अलग ठिकानों से दबोचा गया है। मुख्य रूप से सभी आरोपी सोशल मीडिया के माध्यम से सोशल मीडिया पर पहचान छुपाकर होटल बुकिंग, सैक्सटॉर्सन व ऑनलाइन रैपिडो टैक्सी का विज्ञापन डाल झांसा देते थे। ये आरोपी पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, बिहार आदि राज्य के लोगों के साथ व आमजन से ऑनलाइन पैसे लेकर धोखाधड़ी कर साइबर ठगी करते थे।

ये हैं सभी आरोपी

आरोपियों की पहचान साहिल निवासी रावतका राधानगरी थाना कामा (राजस्थान), मुसैब निवासी बीसरु थाना बिछौर, साहिल निवासी नई थाना बिछोर, तसलीम उर्फ तस्सी निवासी आडदूका थाना गोपालगढ (राजस्थान), सारीक उर्फ गुटारी व सारीप निवासियान जुरहेडा (राजस्थान), सोहेल निवासी हिरवाडी बावनठेडी थाना फिरोजपुर झिरका, सोहिल निवासी झारपुरी थाना पिनंगवा, मनीष निवासी कोरली थाना सीकरी (राजस्थान), आसिफ निवासी बिसम्बरा, थाना शेरगढ (उत्तर प्रदेश), प्रवेज निवासी रुंद खोह थाना खोह (राजस्थान), अजाज उर्फ इजाज निवासी रीगड थाना फिरोजपुर झिरका, साहिल निवासी हथनगांव इन्दा बास इत्यादि के रुप में हुई है। 

PunjabKesari

नूंह पुलिस ने इन सभी के विरुद्ध 11 अलग-अलग मामलें दर्ज करके इनके कब्जा से 13 मोबाइल फोन, 19 सिम कार्ड के अतिरिक्त 2 एटीएम कार्ड भी बरामद किये हैं। सभी आरोपियों को आज नियमानुसार अदालत में पेश किया गया।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static