हरियाणा में उधार वापस मांगने पर मिली मौत, आरोपी ने ऐसे रची थी साजिश

punjabkesari.in Sunday, Feb 02, 2025 - 01:07 PM (IST)

गुरुग्राम : हरियाणा में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है जहां गुरुग्राम में 46 वर्षीय कैशियर की हत्या कर दी गई। हत्या किसी और ने नहीं बल्कि सहकर्मी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने वारदात में शामिल बिहार के रहने वाले टैक्सी चालक और एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस कार्रवाई में जुटी है।

जानें क्या है पूरा मामला ?

जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम के बिनौला गांव में खाली प्लॉट में 23 जनवरी को शव बरामद किया गया था। इस बारे में पता लगने पर गांव वालों ने पुलिस को सूचित किया गया। जिसके बाद गांव के सरपंच की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। पुलिस जांच में मृतक की पहचान 46 वर्षीय राकेश के तौर पर हुई। राकेश दिल्ली का रहने वाला था और गुरुग्राम में निजी कंपनी में कैशियर के तौर पर काम करता था। उनकी कंपनी में अवनीश नाम का व्यक्ति राइडर के तौर पर काम करता था।

ऐसे रची थी हत्या की साजिश 

अवनीश ने साल 2024 में  दिवाली के समय कैशियर राकेश से  30,000 रुपये उधार लिए थे। पुलिस का कहना है कि रकम नहीं चुका पाने के कारण अवनीश ने अपने दोस्त बॉबी के साथ मिलकर राकेश की हत्या की साजिश रची। जिसके बाद आरोपियों ने राकेश को पैसे लौटाने के बहाने 22 जनवरी को शंकर चौक के पास बुला लिया था। जिसके बाद आरोपी राकेश को बॉबी की कार में पंचगांव चौक लेकर चले गए। बॉबी कुमार और अवनिश ने राकेश का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी थी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने शव को बिनौला गांव के खाली प्लॉट में फेंक दिया था। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static