MaxPetZ अस्पताल में जानवरों की एमआरआई के लिए होगा उन्नत तकनीक का प्रयोग

punjabkesari.in Sunday, Jul 13, 2025 - 07:44 PM (IST)

गुड़गांव ब्यूरो : पशु चिकित्सा इमेजिंग समाधानों में अग्रणी नवप्रवर्तक, एसोटे एशिया पैसिफिक डायग्नोस्टिक ने MaxPetZ अस्पताल में अपनी पहली अत्याधुनिक मैग्निफिको वेट एमआरआई स्थापित करने की घोषणा की। यह एशिया प्रशांत क्षेत्र में कंपनी की पहली वेट एमआरआई है। 

 

इस एमआरआई के लगने से पशुओं की चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय बदलाव आएगा। सुपीरियर इमेज क्वालिटी, जानवरों को ध्यान में रखकर तैयार डिजाइन और विशेष एप्लिकेशन के माध्यम से इससे सटीक और एडवांस्ड डायग्नोस्टिक संभव होगी। मैग्निफिको वेट एमआरआई से जानवरों के न्यूरोलॉजिकल, ऑर्थोपेडिक एवं सॉफ्ट टिश्यू की हाई-रेजॉल्यूशन इमेजिंग हो सकेगी। इससे न्यूनतम परेशानी के साथ पूरी सुरक्षा सुनिश्चित होगी।

 

MaxPetZ अस्पताल के चीफ वेटेरिनेरियर डॉ. कुनाल देव शर्मा ने कहा, ‘मैग्निफिको वेट एमआरआई के साथ अब हम भारत में विश्व स्तरीय डायग्नोस्टिक इमेजिंग उपलब्ध करा सकेंगे। यह पशु चिकित्सा के क्षेत्र में बड़ा कदम है।’

 

Esaote Asia Pacific Diagnostics के कंट्री बिजनेस डायरेक्टर श्री धीरज नासा ने कहा, ‘एशिया पैसिफिक में अपनी तरह की इस पहली मशीन द्वारा उन्नत पशु चिकित्सा तकनीक को सुगम बनाने की हमारी प्रतिबद्धता दिखती है। इससे पशुओं की देखभाल के मामले में बेहतर नतीजे पाने में मदद मिलेगी। MaxPetZ अस्पताल भविष्य में एमआरआई के प्रयोग, प्रशिक्षण एवं छोटे जानवरों की इमेजिंग के क्षेत्र में साझा रिसर्च के लिए पशु चिकित्सा संदर्भ एवं प्रदर्शन केंद्र के रूप में भी काम करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static