जी-20 शिखर सम्मेलन की सभी तैयारियां समयबद्ध सुनिश्चित हों : उपायुक्त

punjabkesari.in Tuesday, Aug 29, 2023 - 08:42 PM (IST)

गुड़गांव ब्यूरो: उपमंडल तावडू में स्थित आईटीसी ग्रैंड भारत में 3 से 7 सितंबर तक जी-20 शिखर सम्मेलन होगा। इस सम्मेलन का आयोजन नूंह जिले के लिए गौरव की बात है। इस सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए विभिन्न विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, सभी विभाग इन जिम्मेदारियों का सफलतापूर्वक निवर्हन करें। उपायुक्त ने मंगलवार को लघु सचिवालय के सभागार में जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों के संबंध में जिला प्रशासन के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। उपायुक्त ने कहा कि आईटीसी में होने वाली इस बैठक में मेहमानों को मेवात क्षेत्र के रहन-सहन, खान पान व संस्कृति से भी रूबरू होने का मौका मिलेगा।

 

एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी, पंचायत विभाग सडक़ संबंधी पैचवर्क कार्य समय पर पूरे कर लें। जिन मार्गों से डेलीगेट्ïस गुजरेंगे, वहां पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। एंट्री प्वाइंट को भी सुंदर एवं भव्य बनाया जाए, जहां मेवात क्षेत्र की ऐतिहासिक व संस्कृति धरोहर प्रदर्शित की जाएं। कार्यक्रम स्थल के पास पार्किंग आदि की उचित व्यवस्था हो तथा वहां पर अस्थाई टॉयलेट आदि भी रखे जाएं। पुलिस सुरक्षा, रूट प्लान आदि तैयारियां सही तरीके से सुनिश्चित की जाएं। गुरुग्राम व तावड़ू की ओर से आईटीसी तक पेड़ आदि पर फैंसी लाइटें लगाई जाएं। मेहमानों के लिए यातायात व आवास जैसी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। रास्तों व कार्यक्रम स्थल पर बैरीकेटिंग व अन्य व्यवस्थाएं समयबद्ध सुनिश्चित की जाएं। सभी विभागों को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई हैं, सभी विभागों अपनी जिम्मेदारियां समय पर पूर्ण कर लें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static