आर्टेमिस हॉस्पिटल्स ने शुरू की यूनाइटेड अगेंस्ट कैंसर पहल, गुरुग्राम की झुग्गियों में लॉन्च की गईं विशेष कैंसर स्क्रीनिंग बसें

punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 05:47 PM (IST)

गुड़गांव ब्यूरो : विश्व कैंसर दिवस के मौके पर सिग्नेचर ग्लोबल फाउंडेशन के सहयोग से आर्टेमिस हॉस्पिटल्स ने इस महीने की शुरुआत में अपने अग्रणी हेल्थकेयर प्रोजेक्ट आरोग्यराइज को लॉन्च करने का एलान किया था। इसके तहत एक मोबाइल हेल्थ क्लिनिक और जरूरी टूल्स से लैस हेल्थकेयर बसों के माध्यम से कैंसर स्क्रीनिंग की पेशकश करते हुए ग्रामीण और वंचित समुदायों में हेल्थकेयर की कमी को दूर करने का लक्ष्य रखा गया है। ये बसें गुरुग्राम के आसपास के गांवों और झुग्गियों में जाएंगी और लोगों को आवश्यक जांच और जरूरी आईसीयू सर्विसेज प्रदान करेंगी।

 

आर्टेमिस हॉस्पिटल्स का मुख्य फोकस कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने और शुरुआती स्तर पर ही बीमारी का पता लगाने पर है। आरोग्यराइज कैंसर स्क्रीनिंग से लेकर फेफड़ों की स्क्रीनिंग करने और गंभीर रूप से बीमार लोगों की सहायता करने जैसी कई महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान करेगा। वंचित क्षेत्रों में हेल्थकेयर की पहुंच से ग्रामीण आबादी के स्वास्थ्य और कल्याण में व्यापक सकारात्मक अंतर आएगा।

 

ग्रामीण क्षेत्रों में हेल्थकेयर के मामले में बदलाव लाना आर्टेमिस हॉस्पिटल के व्यापक दृष्टिकोण का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, ताकि प्रत्येक व्यक्ति तक गुणवत्तापूर्ण इलाज पहुंच सके। कैंसर स्क्रीनिंग के अलावा इन बसों के माध्यम से तत्काल जरूरत की स्थिति में रोगियों को आईसीयू सर्विसेज भी प्रदान की जाएंगी।

 

इस पहल की शुरुआत के मौके पर आर्टेमिस हॉस्पिटल्स के प्रमुख विशेषज्ञ उपस्थित थे, जिनमें डॉ. ललित कुमार (चेयरपर्सन– ऑन्कोलॉजी और बीएमटी), डॉ. प्रिया तिवारी (हेड– मेडिकल ऑन्कोलॉजी), डॉ. मुकेश पाटेकर (यूनिट हेड – मेडिकल ऑन्कोलॉजी), डॉ. गौरव दीक्षित (यूनिट हेड – हेमेटो ऑन्कोलॉजी), डॉ. परवीन यादव, (चीफ और सीनियर कंसल्टेंट – थोरेसिक सर्जरी और सर्जिकल ऑन्कोलॉजी), डॉ. दीपक झा ( चीफ – ब्रेस्ट सर्जरी और सीनियर कंसल्टेंट: सर्जिकल ऑन्कोलॉजी), डॉ. विश्वज्योति हजारिका (चीफ – हेड एंड नेक सर्जरी), डॉ. तपन सिंह चौहान (सीनियर कंसल्टेंट – सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, रोबोटिक्स, जीआई एंड एचपीबी, गायनी एंड पेरिटोनियल सरफेस ऑन्कोलॉजी), डॉ. रूपिंदर शेखों (चेयरपर्सन – गायनी ऑन्कोलॉजी) के नाम उल्लेखनीय हैं।

 

कार्यक्रम में उपस्थित डॉ. ललित कुमार, चेयरपर्सन – ऑन्कोलॉजी एंड बीएमटी ने कहा, ‘बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच की दिशा में हमारा हर कदम हमें एक स्वस्थ एवं बेहतर समाज के निर्माण के लक्ष्य के करीब लाता है। आरोग्यराइज केवल कैंसर स्क्रीनिंग से जुड़ी पहल नहीं है, बल्कि यह उन लोगों के लिए आशा की किरण है जिन्हें इसकी सबसे अधिक आवश्यकता है। कैंसर के खिलाफ लड़ाई की शुरुआत इसकी जल्दी जांच से शुरू होती है। हम यह सुनिश्चित करने के लिए दूरदराज के गांवों तक पहुंचने के लिए प्रयासरत हैं कि कोई भी पीछे न रह जाए। हमारा मिशन कैंसर की लड़ाई में इलाज के लिए एकजुट होना है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इलाज हर किसी तक पहुंचे।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static