भगवा ने गुरुग्राम में की अपनी पूजा सर्विसेज की शुरुआत

punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2025 - 08:29 PM (IST)

गुड़गांव ब्यूरो : अग्रणी डिजिटल स्प्रिचुअल सर्विसेज प्लेटफॉर्म भगवा ने आज गुरुग्राम में अपनी टेक्नोलॉजी आधारित पूजा सर्विसेज की शुरुआत का एलान किया। भगवा के इस कदम से शहरी लोगों की आध्यात्मिक यात्रा में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। इसके माध्यम से भक्त आसानी से ऑफलाइन और ऑनलाइन पूजा के लिए बुकिंग करा सकेंगे।

 

भगवा एक वैश्विक आध्यात्मिक प्लेटफॉर्म है, जो दुनियाभर में भक्तों को पूजा से संबंधित सेवाएं प्रदान करता है। इसमें व्यक्तिगत स्तर पर या संगठन और संस्थान के तौर पर बुकिंग की जा सकती है। इस प्लेटफॉर्म पर एप एवं वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन पूजा, ऑफलाइन पूजा, पंचांग, ज्योतिष और जाप जैसी कई डिजिटल सर्विसेज भी मिलती हैं।

 

भगवा की प्रमोटर जागृति मोटवानी ने कहा, ‘टेक्नोलॉजी आध्यात्मिक परंपराओं की जगह नहीं ले रही है, बल्कि उन तक पहुंच बढ़ा रही है। हम एक ऐसा डिजिटल इकोसिस्टम बना रहे हैं, जो आधुनिक शहरी जीवन में भक्तों की सहूलियत के साथ सांस्कृतिक विरासत को भी संरक्षित करता है।’

 

यह प्लेटफॉर्म अपने यूजर्स को धार्मिक विद्वतजनों से जोड़ने के लिए एडवांस्ड टेक्नोलॉजी का प्रयोग करता है। इसके माध्यम से बहुत सुगमता के साथ परंपराओं का निर्वहन होता है और आध्यात्मिक दिशानिर्देश मिलता है।

 

प्लेटफॉर्म के प्रमुख इनोवेशंस में सुगमता के साथ पूजा की बुकिंग, व्यक्तिगत रूप से पंडित के साथ परामर्श, मंदिर में डिजिटल तरीके से दान करने की व्यवस्था, और ज्योतिष संबंधी सेवाएं आिद प्रमुख हैं। 

 

भगवा पूजा सामग्रियों के क्षेत्र में कौशल विकास के माध्यम से महिलाओं और वंचित वर्ग के लोगों को सशक्त भी कर रहा है। इनमें अगरबत्ती, सोलर दीया और कई अन्य पूजा सामग्रियां बनाने का प्रशिक्षण शामिल है। इससे इसका हिस्सा बने लोग आर्थिक एवं सांस्कृतिक रूप से समृद्ध होते हैं।

 

यह संगठन सतत आजीविका को बढ़ावा देने के साथ-साथ परंपराओं के संरक्षण का भी समर्थन करता है। इसमें पुजारियों के कल्याण, कौशल एवं विकास पर ध्यान केंद्रित किया गया है, जो लोगों की आध्यात्मिक यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और हिंदू धर्म के हित में कार्य करते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static