सोहना टोल प्लाजा पर दर्दनाक हादसा, रोडवेज बस ने टोल कर्मी को कुचला, मामला दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Feb 02, 2025 - 07:59 PM (IST)

सोहना (सतीश कुमार राघव): सोहना गुरुग्राम सड़क मार्ग पर घामडोज गांव सिथित टोल प्लाजा पर एक हरियाणा रोडवेज बस चालक ने बस को लापरवाही से चलाते हुए टोल कर्मी को कुचल दिया, जिसे टोल प्लाजा कर्मियों द्वारा आनन फानन में उपचार के लिए दाखिल कराया गया। टोल मैनेजर की ओर से इस पूरी घटना की शिकायत भोंडसी थाना पुलिस को दी गई।

सीसीटीवी कैमरे की तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है कि सोहना गुरुग्राम सड़क मार्ग पर सिथत घामडोज टोल प्लाजा की है, जिन तस्वीरों में आप देख सकते है कि हरियाणा रोडवेज के बस चालक द्वारा बस को लापरवाही से चलाकर टोल बूथ पर खड़े दिलीप नामक टोल कर्मी को टक्कर मार कर कुचल दिया और बस को मौके से लेकर फरार हो गया। इस मामले पर भोंडसी थाना पुलिस ने टोल प्लाजा मैनेजर की लिखित शिकायत पर सीसीटीवी वीडियो को कब्जे में लेते हुए बस को हिरासत में लेकर आरोपी चालक को गिरफ्तार करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। 

इस मामले पर थाना प्रभारी चंद्रभान शर्मा ने कहा कि टोल प्लाजा पर  हरियाणा रोडवेज बस चालक ने टोल कर्मी को कुचल दिया है। इस मामले पर पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static