राजस्थान के दो मामलों में इनामी आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Dec 28, 2025 - 06:45 PM (IST)

तावडू, (ब्यूरो): थाना फिरोजपुर झिरका पुलिस ने अंतरराज्यीय अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के तहत एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने राजस्थान के भिवाड़ी चोपानकी थाना में दर्ज दो अलग-अलग मामलों में वांछित एवं इनामी बदमाश जान मोहम्मद निवासी बसई मेव थाना फिरोजपुर झिरका को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर राजस्थान पुलिस द्वारा कुल 3,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

 

गिरफ्तारी के बाद आरोपी को संबंधित राजस्थान पुलिस टीम के हवाले कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि जान मोहम्मद पर थाना चोपानकी में धोखाधड़ी जालसाजी व वन अधिनियम के तहत वर्ष 2022 में दो केस दर्ज किए गए थे। दोनों मामलों में आरोपी की गिरफ्तारी बकाया थी। उस पर 1000 और 2000 हजार रुपये का इनाम राजस्थान पुलिस की ओर से घोषित किया गया था। फिरोजपुर झिरका थाना प्रभारी ने आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना चोपानकी थाना प्रभारी को दी, जिसके बाद राजस्थान पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को अपने साथ ले गई।

 

ऑपरेशन हॉटस्पॉट के तहत हरियाणा पुलिस लगातार सक्रिय है। इस अभियान में अन्य राज्यों एवं जिलों में दर्ज मामलों के फरार आरोपियों को ट्रेस कर उन्हें संबंधित पुलिस को सौंपा जा रहा है। इससे पहले भी महाराष्ट्र में एटीएम लूट के मामलों में वांछित अपराधियों को पकड़कर वहां की पुलिस का सहयोग किया गया था। यह अभियान जारी रहेगा और अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static