बीएसएफ कैंप भोंडसी में ''''एक पेड़ माँ के नाम मुहिम के तहत अभियान

punjabkesari.in Sunday, Jul 13, 2025 - 07:49 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): बीडब्लूडब्ल्यूए कश्मीर एफटीआर द्वारा रोटरी क्लब गुरुग्राम सेंट्रल के साथ मिलकर समाज के लिए एक और परोपकारी योगदान दिया। क्चस्स्न कैंपस भोंडसी, सोहना रोड, गुरुग्राम में संजीवनी वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीडब्लूडब्ल्यूए कश्मीर एफटीआर की अध्यक्ष रूपा यादव रही।

 

जो स्वंय ही एक प्रशंसित पर्यावरण प्रेमी व पशु कल्याण शिक्षिका हैं। ज्ञात हो कि बीडब्लूडब्ल्यूए सेवारत/सेवानिवृत्त बीएसएफ कर्मियों व शहीद सीमाकर्मियों की विधवाओं के परिवारों के लिए एक माध्यम है जो उन्हें सहायता प्रदान करता है। रोटरी क्लब गुरुग्राम सेंट्रल के साथ इस तरह के सेवाभाव व जनहित के लिए होने वाले प्रयासों में साथ देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर संजीवनी वृक्षारोपण अभियान के मौके पर विधायक सोहना तेजपाल तंवर भी मौजूद रहे। उनकी उपस्थिति में रोटेरियन द्वारा लगभग 500 छायादार व फलदार पौधे लगाए गए। जो पोषण व विकास को प्रोत्साहित करने वाले वातावरण में था।

 

इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए रूपा यादव ने अपना दृष्टिकोण दोहराते हुए कहा एक खुशहाल व स्वस्थ भविष्य के लिए सभी प्राणियों को एक साथ सद्भावना के साथ रहना चाहिए। उन्होंने मौके पर मौजूद सभी लोगों से ''एक पेड़ माँ के नामÑÑ मुहिम में शामिल होने का आह्वान किया। जिससे हरित व स्वच्छ वातावरण निवासियों को प्राप्त हो सके। इस अवसर पर बडी संख्या में बीएसएफ कर्मियों के साथ अन्य लोग भी मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static