जांच के नाम पर तुर्की के नागरिक को कथित पुलिसकर्मियों ने लगाई 48 सौ डॉलर की चपत

punjabkesari.in Monday, Aug 18, 2025 - 10:30 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): गुरुग्राम के पॉश क्षेत्र सेक्टर-56 में सोमवार को पुलिस की वर्दी में आए चोरों ने तुर्की के एक नागरिक को 4800 डॉलर की चपत लगा दी। जिसकी भारतीय मुद्रा में कीमत करीब चार लाख रुपए बताई गई है। इस घटना ने विदेशी नागरिकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

पुलिस को दी शिकायत के अनुसार तुर्की का नागरिक गुरुग्राम के आर्टिमिस अस्पताल में इलाज करवाने आया था। अस्पताल से लौटते समय एक वरना कार में सवार दो-तीन युवक वहां पहुंचे। ये पुलिस की वर्दी में उसके पास आए। उन्होंने कागजात चेक करने के बहाने विदेशी नागरिक के बैग से 4800 डॉलर निकाल लिए। इसके बाद वे कार में सवार होकर मौके से फरार हो गए। विदेशी नागरिक ने वारदात की सूचना सेक्टर-56 थाना पुलिस को दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुरूआती जांच में सामने आया है कि बदमाशों ने पुलिस की वर्दी पहनकर विदेशी नागरिक को जांच के नाम पर बरगलाते हुए वारदात को अंजाम दिया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। संदिग्ध वाहन की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

 

पुलिस ने फर्जी पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की हैं। आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। यह घटना विदेशी नागरिकों की सुरक्षा के लिए चिंता का विषय बन गई है, खासकर उन विदेशी नागरिकों के लिए जो मेडिकल टूरिज़्म के लिए गुरुग्राम आते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static